हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Fiveer और Freelancing क्या है इससे लोग कैसे पैसे कमा रहे हैं और क्या आप भी इस पर Work करके कितना पैसा कमा सकते हैं
वैसे तुम ऑनलाइन कमाने के बहुत सारे तरीके हैं पर हम आज बात करेंगे यह Fiverr क्या होता है और इस पर काम कैसे करें
Fiverr और Freelancing क्या है
Fiverr का अर्थ है पैसों के बदले किसी को ऑनलाइन वर्क करना या जिस स्किल्स में आप माहिर हो उसके लिए लोगों से काम के बदले पैसे लेना।
जैसे कि आप video editing, photo editing, graphic designing, data entry, WordPress set up, voice over, logo design, SEO आदि मैं योग्यता रखते हो तो आप यहां पर आ सकते हो
पर इसके लिए आपको इन स्किल्स को पूरी तरीके से सीखने की जरूरत नहीं है अगर आप इनमें कम योग्यता भी रखते हो तो आपका काम चल जाएगा।
सही Topics का चुनाव करें
लोग सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि वे शुरुआत में ही अच्छा टॉपिक का चुनाव नहीं करते हैं जिससे कि वह freelancing में सफल नहीं हो पाते तो सबसे पहले आप अपने स्किल्स को मजबूत करें और सही topics का चुनावकरें पर आज इस पोस्ट मैं आपको कुछ ऐसे topics के बारे में बताऊंगा जिसमें काम करना बहुत आसान है
Thumbnail डिजाइनिंग में आप आसानी से किसी सॉफ्टवेयर या वेबसाइट का यूज़ करते हैं यूट्यूब के लिए Thumbnail डिजाइन कर सकते हैं और इसे करना भी आसान है।- Tinder के लिए photo editing करना
इसके लिए आपको फोटोशॉप या अन्य सॉफ्टवेयर चलाना आना चाहिए और इसके लिए आपको ज्यादा skill पर भी जरूरत नहीं है बस आपको किसी फोटो को सॉफ्टवेयर में डालना है और फोटो ऑटोमेटिक एडिट हो जाएगी।
दोस्तों इसमें भी आपको माहिर होने की जरूरत नहीं है बस आपको डाटा दिया जाएगा जिसे आपको Excel या किसी अन्य सॉफ्टवेयर पर enter करना होगा इसके लिए आप अपने क्लाइंट के लिए अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं
दोस्तों फेसबुक कवर बनाना भी मुश्किल नहीं है बस आपको इसके लिए Canva या अन्य सॉफ्टवेयर चलाना आना चाहिए जिसे आप बहुत आसानी से डिजाइन कर सकते हैं और इससे भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
इसमें भी बहुत ज्यादा है स्किल्स की जरूरत नहीं है बस आपको अच्छे से बिजनेस या डिजाइनिंग की knowledge होनी चाहिए और इसे भी आप बहुत आसानी से कर सकते हैं जिसमें बहुत ज्यादा हार्ड काम नहीं है
दोस्तो इसमें आप बहुत आसानी से काम कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इन टॉपिक में काम करना बहुत आसान है और आप आसानी से इसमें पैसा कमा सकते हैं
Fiverr के लिए Skill Set तैयार करें
दोस्तों इसका मतलब है कि अगर आप इन टॉपिक्स मैं परफेक्ट है तो अच्छी बात है परंतु अगर आप इनमें से एक भी काम नहीं जानते हैं तो अपनी स्किल्स पर ध्यान दें और काम को सीखें इसके लिए आप गूगल या यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं जिससे आपको सीखने में आपको आसानी होगी और आप जल्दी से जल्दी Fiverr पर काम कर सकते हैं
- Profile को Rank करवाएं
वह तो सबसे मुश्किल काम यही होता है कि अपनी प्रोफाइल को पहले नंबर पर Rank करवाना इसके लिए मैं आपको कुछ टिप्स देना चाहूंगा
- low competition keywords ढूंढे
दोस्तो सबसे पहले आपको keyword को ढूंढना होगा जैसे कि हमारे profile एक keyword पर रैंक हो सके
- Title और description को सही ढंग से लिखें
- उन्हीं tegs का यूज करें जो आपको skills से related हो
Fiverr जैसी अन्य site
दोस्तों Fiverr के साथ-साथ अन्य Sites भी मौजूद हैं जो Same सर्विस प्रोवाइड करती हैं जिनपर भी आप काम कर सकते हो
दोस्तों वैसे तो Fiverr ही पहले स्थान पर है परंतु उसके बाद Upwork का नंबर आता है जो काफी Popular Site हैं
पर आप इन पर भी हाथ आजमा कर देख सकते हैं
Fiverr से Related Questions -

Q1. हम इसमें कितने दिन में कमाई कर सकते हैं ?
Ans:-- दोस्तो जितनी मेहनत करेंगे उतनी ही जल्दी आपको रिजल्ट देखने लगेंगे वैसे आप को कम से कम एक महीना लग सकता है
Q2. हमारी प्रोफाइल FIverr पर Rank कब करेगी ?
Ans:- दोस्तों अगर आप सही ढंग से अपने प्रोफाइल को ढंग से Setup करेंगे तो आप जल्द से जल्द Rank कर जाएंगे
Q3. Fiverr से हम कितनी कमाई कर सकते हैं ?
Ans:- दोस्तों आप Fiverr से 500₹ से लेकर लाखों रुपए कमा सकते हो परंतु वह निर्भर करता है आपकी स्किल्स पर।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप freelancing मैं नए हो तो एक बार Fiverr को जरूर ट्राई करें अगर आपमें Skills हो तो आप बेझिझक यहां पर आ सकते हैं और अपनी कमाई स्टार्ट कर सकते हैं परंतु आपको इसके लिए बहुत मेहनत की जरूरत है और आपको इसमें वक्त भी लग सकता है परंतु आप जरूर सक्सेस होंगे अगर एक बार आपकी Earning होने लग गे तो आप आपको Private या सरकारी job नही करनी पड़ेगी
अगर आपको कुछ और Questions हां तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हैं
0 टिप्पणियां